Breaking News

Airtel बना फास्टेस्ट मोबाइल नेटवर्क

लखनऊ। ट्राई ने इंडिपेंडेंट (स्वतन्त्र) ड्राइव टेस्ट के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि Airtel तीसरी बार फास्टेस्ट मोबाइल नेटवर्क बन गया है। 5 दिनों का यह ड्राइव टेस्ट सभी सेवा प्रदाताओं की प्रतिभागिता के साथ 600 किलोमीटर के लिए आयोजित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल की 4जी स्पीड 8.7 एमबीपीएस के साथ सबसे तेज साबित हुई। आइडिया 8.3 एमबीपीएस के साथ द्वितीय स्थान पर तथा जिओ 7.1 एमबीपीएस की स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर रहा। एयरटेल 4जी ‘वीडियो स्ट्रीमिंग डिले’ में भी 0.7 सेकेंड्स यानी सबसे कम समय लेकर प्रथम स्थान पर रहा।

Airtel, लेटेंसी रेट सर्वोत्तम श्रेणी में शामिल

लेटेंसी (विलम्ब) वह पैमाना है जो सम्पूर्ण इंटरनेट ब्राउजिंग अनुभव को निर्धारित करती है। एयरटेल का लेटेंसी रेट 106 मिली सेकेंड्स है जो कि पुनः इस श्रेणी में सर्वोत्त्म है। जबकि जिओ (116 मिली सेकेंड्स) तथा आइडिया (137 मिली सेकेंड्स) यहां भी एयरटेल से पीछे हैं। एयरटेल हाल ही में एक एडवरटाइजिंग कैम्पेन लाया है। यह विज्ञापन कहता है-‘सब कुछ ट्राय करो, फिर सही चुनो।’ यह कैम्पेन मोबाइल कस्टमर्स को सभी मोबाइल नेटवर्क ट्राय करने और उसके बाद सर्वोत्तम नेटवर्क को चुनने के लिए प्रेरित करता है। यह कैम्पेन एयरटेल को प्राप्त ‘ऊकला’ (व्वासं) की स्पीडटेस्ट रेटिंग पर आधारित है। जिसके अनुसार एयरटेल को लगातार तीसरी बार फास्टेस्ट मोबाइल नेटवर्क बन गया है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...