Breaking News

इमरजेंसी देख मृणाल ठाकुर ने की कंगना रनौत की तारीफ, बोलीं- ‘पूरी टीम ने शानदार काम किया..’

बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) देखी। इसके बाद उन्होंने एक ट्रोल द्वारा इसे ‘प्रोपेगैंडा’ फिल्म कहे जाने के बाद कंगना का बचाव किया। मृणाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना की तारीफ की है।

भारत ने मकाऊ पर दर्ज की बड़ी जीत, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; अब कोरिया से सामना

इमरजेंसी देख मृणाल ठाकुर ने की कंगना रनौत की तारीफ, बोलीं- 'पूरी टीम ने शानदार काम किया..'

मृणाल ठाकुर ने की इमरजेंसी की तारीफ

मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना रनौत की तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ की है। उन्होंने लिखा, “मैंने अभी-अभी अपने पिता के साथ सिनेमाघरों में इमरजेंसी देखी और मैं अभी भी उस अनुभव से उबर नहीं पाई हूं! कंगना रनौत की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते, मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और यह एक बेहतरीन फिल्म थी।”

मृणाल ने की कंगना की तारीफ

मृणाल ने लिखा, गैंगस्टर से लेकर क्वीन, तनु वेड्स मनु से लेकर मणिकर्णिका, थलाइवी और अब इमरजेंसी तक कंगना लगातार अपनी सीमाओं को लांघकर काम करती जाती हैं। इस फिल्म में कंगना का निर्देशन और अदाकारी दोनों शानदार हैं। कंगना, आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं। आप एक सच्ची कलाकार और प्रेरणा हैं। उनकी चुनौती पूर्ण भूमिकाएं हमेशा सबको प्रेरित करती हैं।

कंगना रनौत की फिल्म की तारीफ

कंगना रनौत और उनकी फिल्म की पूरी टीम ने एक बहुत शानदार मास्टर पीस बनाया है। मैं इसे बड़े पर्दे पर देख सकी, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं आपकी तारीफ करना कभी बंद नहीं करूंगी। कंगना की फिल्म को लेकर मृणाल ने कहा कि पटकथा, संवाद, संगीत और संपादन बहुत अच्छे और अट्रैक्टिव हैं। उन्होंने फिल्म में नजर आए सभी कलाकारों की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, अभिनेता ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

About News Desk (P)

Check Also

अवैध प्लाटिंग पर शिथिल कार्रवाई में अभियंताओं को फटकार, जोनल अफसर से रिपोर्ट तलब

• उपाध्यक्ष ने नयी आवासीय योजना के लिए चिन्हित किये गये क्षेत्र का किया निरीक्षण ...