Breaking News

जीजा ने किया साली की हत्या

फतेहपुर. चांदपुर पुलिस ने गोपालपुर धधौरा गांव में विगत दिनों हुयी युवती की हत्या में शामिल जीजा राजेश कुमार दुवेदी पुत्र स्व0 सौखीलाल त्रिवेदी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।

हत्याकांड का खुलास करते हुए फतेहपुर थाना अध्यश राधेश्याम राव ने बताया मृतका सुमन आरोपी राजेश की सगी साली थी। उसका अपने जीजा राजेश से पिछले 4-5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साली जीजा के प्रेम प्रपंच के चलते ही उसकी खुद की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गयी थी। इस बीच सुमन का राजेश के बड़े भाई से भी सम्बन्ध स्थापित हो गया।

गेंहू के बटवारे को लेकर हुए विवाद में हुयी युवती की हत्या

आरोपी राजेश ने बताया घर में गेंहू के बटवारे को लेकर भाभी और सुमन के बीच बीते 20/21 मई को झगड़ा हो रहा था। बार बार मना करने पर भी जब सुमन नहीं मानी तो उसने क्रोधवश आँगन में रखे डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे सुमन की मौके पर मौत हो गयी।यह देखकर घबराकर भाभी भानमती अपने बच्चों को लेकर मौहारी चली गयी और राजेश ने सुमन की लाश को आँगन के पीछे कमरे में बंद कर कानपुर भाग गया।

रिपोर्ट: डॉ0 जितेन्द्र तिवारी

About manage

Check Also

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 18वीं बैठक संपन्न

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) की अध्यक्षता में भारतीय ...