उत्तर प्रदेश में एडेड जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के 1894 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. यह भर्ती 3049 एडेड जूनियर हाई स्कूलों के लिए होनी है. इसमें प्रधानाध्यापक के लिए 390 और सहायक अध्यापक के लिए 1504 पद हैं. नोटिफिकेशन एक मार्च को रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी राजशेखर सिंह ने जारी किया. अभ्यर्थी तीन मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. दोनों पदों के लिए परीक्षा 18 अप्रैल को होगी. सहायक अध्यापक की परीक्षा में एक पेपर होगा. जबकि प्रधानाध्यापक के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे. ढाई घंटे की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन तीन मार्च से कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – 03 मार्च 2021
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 17 मार्च 2021
-फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि- 18 मार्च 2021
-आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि- 19 मार्च 2021
-परीक्षा की तिथि- 18 अप्रैल
-परिणाम घोषित होने की तिथि- 18 मई 2021
फॉर्म में नहीं होगा संशोधन
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थी आवेदन के बाद उसमें किसी तरह का संशोधन नहीं कर सकेंगे. इसलिए फाइनल सबमिट करने से पहले जानकारियों को अच्छी तरह जांच लें. फॉर्म सबमिट करते समय इस बात के लिए हाथ से लिखा हुआ एक घोषणा पत्र भी अपलोड करना होगा. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन न करें. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन पहले 25 फरवरी को ही जारी किया जाना था. लेकिन हाई कोर्ट में लिखित परीक्षा के खिलाफ याचिका होने से सोमवार को विज्ञापन जारी किया गया है.