Breaking News

लखनऊ : अब हर आधे घंटे पर यात्रियों को मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आलमबाग में बसों की चार्जिंग करने की सुविधा शुरू

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ में सिटी परिवहन ने वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को तीन-तीन के रोटेशन में सर्कुलर सेवा के रूप में संचालित करना शुरू कर दिया है. इससे यात्रियों को हर आधे घंटे पर सिटी बसें मिलेंगी. अभी तक इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए दुबग्गा डिपो जाना पड़ता था. अब आलमबाग बस टर्मिनल पर चार्जिग की व्यवस्था शुरू हो गई है.
सिटी परिवहन की इलेक्ट्रिक एसी बसों  को सुबह 06 बजे से हर आधे घंटे के अंतराल पर चलाया जा रहा है. इन सर्कुलर इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम से कम 10 रुपये और अधिकतम 40 रुपये है. 
सर्कुलर इलेक्ट्रिक बसों का पहला रूट आलमबाग बस स्टेशन से चारबाग, हजरतगंज, अर्जुन गंज, प्लाजियो मॉल, ट्रांसपोर्ट नगर, अवध हॉस्पिटल होते हुए आलमबाग बस टर्मिनल तक है. दूसरा रूट दुबग्गा बस स्टेशन से बुद्धेश्वर चौराहा, अवध हॉस्पिटल, ट्रांसपोर्ट नगर, प्लाजियो मॉल, अर्जुनगंज, हजरतगंज, चारबाग होते हुए आलमबाग बस टर्मिनल तक है.  
इलेक्ट्रिक बसों को पहले चार्जिंग के लिए दुबग्गा डिपो जाना पड़ता था. उसके बाद ही बसें रूट पर निकलती थीं, लेकिन अब आलमबाग बस टर्मिनल में चार्जिग की व्यवस्था हो गई है. इससे अब तीन बसें पूरे दिन का सफर पूरा कर आलमबाग में रुकेंगी. जबकि तीन बसें दुबग्गा में रुकेंगी.
 
सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने मंगलवार को बताया कि तीन-तीन के रोटेशन में सर्कुलर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. तीन बसें रात में आलमबाग और तीन दुबग्गा में रुकेंगी करेंगी. आलमबाग में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिग की व्यवस्था कर दी गई है.  इससे बसों को चार्जिग के लिए दुबग्गा डिपो पर कम जाना पड़ेगा पडे़गा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...