Breaking News

जूनियर एनटीआर ने इस खास अंदाज में दी पत्नी को जन्मदिन की बधाई

तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों जापान में हैं। जहां वो अपनी फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ के ग्रैंड रिलीज से पहले प्रमोशन में व्यस्त हैं। देवरा जापान में 28 मार्च को रिलीज होनी है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर किया बर्थडे विश
लक्ष्मी प्रणति जूनियर एनटीआर के साथ ही जापान में मौजूद हैं। पत्नी को बर्थडे विश करते हुए अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेता पत्नी के साथ मैचिंग करते हुए ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए एक्टर ने लिखा, “अम्मालू हैप्पी बर्थडे।” एनटीआर के पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाला पोस्ट करते ही फैंस भी उन्हें शुभकामनाएं देने लगे।

जापान में पत्नी के साथ एंजॉय कर रहे एक्टर
अभिनेता इन दिनों अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति के साथ जापान में ही हैं और वहां पर एंजॉय कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर भारत वापस आने के बाद अपनी अगली फिल्म एनटीआर 31 की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।

2011 में हुई थी दोनों की शादी
जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से साल 2011 में शादी की थी। ये शादी काफी ग्रैंड रही थी। कपल के दो बेटे भी हैं।

‘देवरा पार्ट 2’ का इंतजार कर रहे दर्शक
जूनियर एनटीआर आखिरी बार 2024 में आई फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जान्हवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज जैसे सितारे भी नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अब दर्शक इस फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि दर्शक जानना चाहते हैं कि कहानी में आगे क्या होगा। ‘देवरा पार्ट 1’ का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है।

About News Desk (P)

Check Also

कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए आलिया भट्ट ने भरी उड़ान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कान फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में ...