Breaking News

खतरनाक खलनायक से कॉमेडी वाला विलेन तक बने प्रकाश राज, जानिए हिंदी फिल्मों में निभाए कैसे किरदार

वैसे तो कई सारे साउथ के अभिनेताओं ने बॉलीवुड में अपना पैर जमाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। प्रकाश राज साउथ वो अभिनेता हैं, जिन्हें हिंदी भाषा के दर्शकों ने दिल से स्वीकार किया। यह सिर्फ और सिर्फ उनके शानदार अभिनय की वजह से संभव हो पाया। साउथ में विलेन की भूमिका अदा करने वाले प्रकाश राज ने हिंदी फिल्मों में भी दमदार खलनायक की भूमिका निभाई। वह अपने किरदार को खास तरीके से निभाने के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी खलनायकी में जो कॉमेडी का तड़का लगता है, वह उन्हें औरों से अलग बनाता है। ‘गोलमाल अगेन’ में हम इसकी झलक देख चुके हैं।

आज प्रकाश राज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम उनकी बॉलीवुड फिल्मों और उनमें निभाए गए उनके किरदारों के बारे में जानेंगे।

इस फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू
प्रकाश राज ने साल 2002 में आई फिल्म ‘शक्ति: द पावर’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में अभिनेता ने एक शॉर्प शूटर की भूमिका निभाई। इसके बाद वह राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘खाकी’ में साल 2004 में नजर आए। अभिनेता ने फिल्म में एसीपी श्रीकांत नायडू की भूमिका अदा की। वह इस फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आए।

इन फिल्मों में बने खतरनाक खलनायक
प्रकाश राज अपने विलेन की भूमिका के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में उन्होंने खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई है।

वॉन्टेड
वह सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ में मेन विलेन के रूप में नजर आए। उनके इस किरदार को हिंदी पट्टी के दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसी फिल्म से उन्हें हिंदी भाषी क्षेत्र में व्यापक पहचान मिलनी शुरू हुई।

बुड्ढा होगा तेरा बाप
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में भी प्रकाश राज एक खलनायक की भूमिका में नजर आए। इस फिल्म में वह गैंगस्टर कबीर भाई की भूमिका में दिखें।

सिंघम
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ ने प्रकाश राज को हिंदी पट्टी में और भी मजबूत कर दिया। जयकांत शिकरे का किरदार निभाकर वह हिंदी पट्टी में बच्चे-बच्चे की जुबान पर आ गए। इस फिल्म में उनकी अदाकारी को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा खूब सराहा गया।

दबंग 2
‘सिंघम’ के बाद प्रकाश राज ने सलमान खान की ‘दबंग 2’ में नजर आए। इस फिल्म में भी उन्होंने खतरनाक खलनायक की भूमिका अदा की। राजनेता बच्चा सिंह के किरदार में उन्होंने जान फूंकते हुए उन्होंने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया।

About News Desk (P)

Check Also

गुरु रंधावा ने अपने पहले इंडिपेंडेंट एल्बम ‘विदआउट प्रेजुडिस’ को किया रिलीज़, इस एल्बम मैं है कुल 9 गाने जो लोगो को कर रहे है आकर्षित

Entertainment Desk। संगीत सेंसेशन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने वार्नर म्यूजिक इंडिया (Warner Music India) ...