लखनऊ। विशाल खंड तीन कल्याण समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया. समिति के अध्यक्ष नगीना प्रसाद ने ध्वजारोहण किया।
उन्होंने कहा कि बहुत संघर्ष और त्याग के बाद भारत को आजादी मिली है. राष्ट्र को सर्वोच्च मानते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना वर्तमान पीढ़ी का दायित्व है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन सचिव बीएल तिवारी ने किया।
स्थानीय पार्षद रामकृष्ण यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान पूरी तरह सफल रहा. यह एक जन आंदोलन था. कैलाश चंद्र शर्मा ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाए. महिलाओं ने भी तिरंगा की शान में कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर जेएन मेहरोत्रा, राकेश त्यागी, योगेश गोयल, योगेश दीक्षित, ओम अग्रवाल, जेपी नारायणन, अश्वनी मिश्रा, मोहन स्वरूप, अर्चना अग्रवाल, पुष्पा कनौजिया, केके गोगीया, पंकज शुक्ला सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।