Breaking News

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर को नही पसंद है फोटो खिचवाना

बॉलीवुड में जिस तरह से एक्टर एक्ट्रेस सोशल नीडिया पर छाये रहते है अच्छा उसी तरह से उनके किड्स भी इनसे दूर नही रहते है. वो भी फोटोग्राफर्स का निशाना बन कैमरे में कैद हो ही जाते है.  हो भी क्यों ना. बड़े बड़े स्टार के बच्चे जो ठहरे.  भी बच्चे भी इन्हे देख हाय  बॉय कहकर मुस्कान बिखेर जाते है. लेकिन हमेशा सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों के जरिये छाये रहने वाले करीना कपूर खान  सैफ अली खान के तीन वर्ष के बेटे तैमूर को फोटो खिचवाना बिल्कुल भी पसंद नही है अब तैमूर भी किसी अदद सेलिब्रिटी की तरह अब अपनी फोटोज़ खिंचवाने से मना भी करने लगे हैं!

दरअसल,’MAMI मुम्बई फिल्म फेस्टिवल में एक खास साक्षात्कार के दौरान मम्मी करीना कपूर ने तैमूर को फोटो खिंचवाने की आदतों को लेकर किया एक छोटा-सा खुलासा.
एक शो के दौरान भी करीना कपूर से जब तैमूर से जुड़े सवाल पर पूछा गया कि जब कभी भी तैमूर विदेशों में छुट्टियां मनाने जाएंगे  वहां पर फोटो खींचने वाले लोग नहीं होंगे, तो उसे बड़ा ही असहज सा महसूस होगा. इसका जबाब देते हुए करीना ने तैमूर के बारे में नई जानकारी दी “ऐसा कतई नहीं है. अब तो तैमूर फोटों खिचवाने से मना करता है वह मुझे कहने लगा है- अम्मा, नो फोटोग्राफ्स!”
करीना ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, “ऐसे मौकों पर सैफ अली खान कहते हैं कि ‘मेंटल पिक्चर’ ले लिया करो, इसे सेव करो  इसे अपनी यादों में शामिल कर लोष सबकुछ फोन‌ पर होना क्यों महत्वपूर्ण है? ये ठीक है. मैं सैफ की बात से सहमत हूं ”

बहरहाल, करीना ने यह भी बताया कि अब किस तरह से तमाम फोटोग्राफर्स सैफ अली खान के कहने पर तैमूर की फोटोज़ नहीं खींचते है. करीना ने बोला कि जब कभी भी सैफ फोटोग्राफर्स को तैमूर की फोटोज़ लेने से मना करते हैं, तो वे सभी सैफ की बातों का आदर करते हैं  इस तरह अब दोनों के बीच एक समझदारी भरा रिश्ता बन गया है.

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश को छोटा भाई मानते हैं नील नितिन मुकेश, घर में गणपति का किया स्वागत

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारे धूमधाम और उत्साह के साथ गणेश ...