Breaking News

करीना कपूर के बेटे तैमूर ने किया बच्चों को एग्जाम में परेशान, छोटे नवाब से जुड़े इस सवाल का कोई नहीं दे पाया जवाब

लोगो में अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के लिए क्रेज देखने को मिलता है। करीना कपूर और सैफ अली खान के घर जब से तैमूर का जन्म हुआ है वो फेवरेट स्टारकिड बन गए हैं।

छोटे नवाब का नाम इस्तेमाल करने के चक्कर में एक स्कूल को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। दरअसल, तैमूर को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर बच्चे और बड़े दोनों ही हैरान रह गए हैं। हुआ ये कि मध्यप्रदेश के खंडावा के एक स्कूल में एग्जाम में करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम पूछा गया। इस सवाल को देखते ही छठी कक्षा के स्टूडेट्स का भी सिर चकरा गया।

ये प्रश्न पत्र देखकर बच्चों के पेरेंट्स हैरान रह गए। इस सवाल को देखकर बच्चों के माता- पिता और पालक शिक्षक संघ ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की है। उनका कहना है कि यह सवाल भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

फिल्म स्टार के बच्चों का नाम क्या है?’ छात्रों से ऐतिहासिक प्रतीकों और अन्य सवाल पूछने के बजाए, उनसे बॉलीवुड जोड़े के बेटे का पूरा नाम पूछा जा रहा है?’ बता दें कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी फिल्म स्टार्स से जुड़े सवालों पर स्कूल में हंगामा हो चुका है।

About News Room lko

Check Also

राणा नायडू सीजन 2 की दमदार भूमिका मेरे लिए वरदान थी- अदिति शेट्टी

मुंबई। अभिनेत्री अदिति शेट्टी (Aditi Shetty) राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu season 2) में ...