एक तरह देश मे महामारी का दौर दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस के नीच सियासी घमासान जारी है। इस दौरान कर्नाटक के शिमोगा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि उन ओर आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर गलत जानकारी दी गयी है। एफआईआर में दावा किया गया कि 11 मई को कांग्रेस पार्टी की ओर से गलत दावे किये गये और केन्द्र सरकार पर झूठे आरोप लगाए गए।
इन आरोपो में प्रधानमंत्री केयर्स फंड्स से जुड़े कुछ आरोप थे जो कि गलत थे। इस आधार पर सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि ये शिकायत प्रवीण कुमार नाम के एक वकील ने दर्ज कराई है।