पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह मनाने का सुझाव दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर ना केवल अमल किया,बल्कि स्थापना दिवस को प्रदेश के विकास से भी जोड़ दिया। इसमें उत्तर प्रदेश की विविध संस्कृतियों व लोक कलाओं का भी समावेश किया गया। इस प्रकार यह प्रदेश के समग्र विकास की प्रेरणा देने वाला अवसर भी बन गया।
इससे संबंधित प्रत्येक कार्यक्रम कोई ना कोई सन्देश देने वाले होते है। स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन में इसकी झलक भी देखने को मिली। 24 जनवरी को “उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस” के अवसर पर अवध शिल्पग्राम लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्य आयोजन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मंत्रीपरिषद के वरिष्ठ सदस्य गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थेl इस कार्यक्रम में प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति एवं कला तथा मार्शल आर्ट एवं कौशल की प्रस्तुति प्रदर्शित की गईl मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश को राष्ट्र का अग्रणी राज्य बनाने हेतु दृढ़ संकल्प प्रकट किया।