Breaking News

ड्राइवरों-नाइयों समेत इन सबको 5-5 हजार रुपये देगी कर्नाटक सरकार, सीएम ने जारी किए 1610 करोड़

कोरोना वायरस महामारी के बीच कर्नाटक में रह रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. कर्नाटक सरकार ने COVID-19 महामारी और देश में लागू लॉकडाउन के दौरान बुधवार को राहत पैकेज का ऐलान किया है.

इस पैकेज से किसानों, छोटे और मध्यम उद्यमों, हथकरघा बुनकरों, फूल उत्पादकों, धोबियों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों को लाभ होगा. फूल विक्रेताओं को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की राहत मिलेगी.

वाशरमेन और नाइयों के लिए 5,000 रुपये मुआवजा दिया जाएगा. ऑटो और टैक्सी चालकों को एक बार 5,000 रुपये की राहत मिलेगी. कंट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों को भी 5000 हजार की आर्थिक मदद जी जाएगी. कंट्रक्शन वर्कर को पहले 2000 रुपये की मदद दी जा चुकी है. इनको 3000 रुपये की मदद अभी और दी जाएगी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस वित्तीय पैकेज के रूप में 1,610 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. जिसमें 2,30,000 नाइयों और 7,75,000 ड्राइवरों को 5-5 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 3500 बसों और ट्रेनों से लगभग 1 लाख लोगों को उनके घर वापस भेज दिया है. मैंने प्रवासी मजदूरों से यहां रहने की अपील भी की है. क्योंकि निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो गया है.

कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कल शाम 5 बजे से लेकर आज दोपहर 12 बजे तक 19 और COVID-19 के मामले सामने आए हैं. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 692 हो गई है, इसमें 345 डिस्चार्ज और 29 मौतें शामिल हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...