श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में महंत योगी आदित्य नाथ ने गोरक्षपीठ की ओर से एक करोड़ रुपये की चेक चम्पत राय केन्द्रीय उपाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद एवं तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री को समर्पित की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभाष (प्रान्त प्रचारक गोरक्ष प्रान्त), अम्बरीष (क्षेत्र संगठन मंत्री, VHP) आदि उपस्थित रहे।