• जिला प्रशासन ने किया था श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध।
• पिछले बर्षों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की ज्यादा रही भीड़।
अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को शुभ मुहूर्त पर लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु सरयू सलिला में आस्था की डुबकी लगायी। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शनों के लिए सैलाब उमड़ पड़ा।
विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार कार्तिक पूर्णिमा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर स्नान करने के लिए व मंदिरों में दर्शन के लिए लगी रही। श्रद्धालुओं द्वारा स्नान के बाद मंदिरों में दर्शन पूजन किया। यह क्रम सुबह 4 बजे से लगातार चलता रहा। जैसे सूर्य निकलने को हुआ। श्रद्धालुओं द्वारा शीघ्र स्नान के लिए आतुर हो रहे।
👉अमेरिका ने यूक्रेन से क्यों वापस मांगे अपने अब्राम्स टैंक? जेलेंस्की के सामने रखा यह प्रस्ताव
दस से प्रंदह लाख श्रद्धालुओं के कार्तिक पूर्णिमा मेले में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।जिला प्रशासन से स्नान व मेले में आये श्रद्धालुओं की अधिकृत संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रेला नागेश्वरनाथ, रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्री राम वल्लभाकुंज में दर्शनों के लिए उमड़ रहे।
👉हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई इंडियंस ने दी 17.5 करोड़ के खिलाड़ी की कुर्बानी, RCB से किया ट्रेड
मेला क्षेत्र में कड़ी चौकसी के साथ सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम द्वारा निगरानी की जा रही थी। जिला अधिकारी अयोध्या नीतिश कुमार, आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार, एसएसपी अयोध्या राजकरन नैय्यर व पुलिस बल के साथ लगातार मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था सुरक्षा के बारे में अपने अधीनस्थ अधिकारीयों, कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे। स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग की गई थी। जल पुलिस के जवानों की टीमें व एसडीआरएफ के जवानों की टीमें घाटों पर लगातार निगरानी करते रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह