बीते कुछ दिनों से शोबिज इंडस्ट्री से ब्रेकअप और तलाक की खूब खबरें आ रही हैं। हाल ही खबर आई कि टीवी कपल अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) और पलक पुरसवानी (Palak Purswani) का ब्रेकअप हो गया और अब एक और कपल का रिश्ता टूट गया है।
अंशुल ने कहा कि वो कुछ घंटो में वापस आ जाएगा लेकिन रात भर नहीं लौटा. बाद में उसकी इंस्टा स्टोरी से मुझे पता चला कि वो किसी दूसरी लड़की के साथ था.’
प्रियंका ने कहा क अंशुल उन्हें काफी समय से चीट कर रहे थे. जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके बारे में लिखा तो “उन्हे कई लड़कियों के मैसेज आए कि अंशुल उन पर लाइन मारते थे. उन लड़कियों ने ये भी कहा कि पहले उन्होंने इसकी जानकारी इसलिए नहीं दी क्योंकि वो मानती थी कि हम दोनों अपने रिश्ते में खुश हैं.”
टीवी कपल प्रियंका उधवानी (Priyanka Udhwani) और अंशुल पांडे (Anshul Pandey) का ब्रेकअप हो गया है। प्रियंका ने अंशुल पर धोखा देने का आरोप लगाया है।लेकिन अब प्रियंका और अंशुल साथ नहीं हैं। जहां प्रियंका उधवानी ने अंशुल पांडे पर धोखा देने का आरोप लगाया है, वहीं अंशुल पांडे ने इसे गलत बताया है।