देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली मासिक पुण्यतिथि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह देशभर में 4000 से अधिक स्थान पर काव्यांजलि देने की बात कही है। साथ ही 17 से 25 सितबंर तक देश भर में सेवा सप्ताह मनाये जाने की भी बात कही है।
देशभर में काव्यांजलि व कार्यांजलि का आयोजन
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया, ”देशभर में 4000 स्थानों पर पूर्व प्रधानमंत्री काव्यांजलि देने का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें पूर्व पीएम की लिखी कविताएं पढ़ी जाएंगी और साथ ही उनकी कविताओं की रिकॉर्डिंग भी लोगों को दी जाएगी।”
16 सितम्बर 2018 को अटल जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर भाजपा की सभी इकाइयां अटल जी को काव्यांजलि देकर उनकी स्मृति को आगे बढ़ाने का काम करेगी : श्री अमित शाह pic.twitter.com/qxkgnV1V6z
— BJP (@BJP4India) August 30, 2018
देशभर की हर विधानसभा में लगभग 4,000 से ज्यादा स्थानों पर अटल जी को काव्यांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमें अटल जी के काव्य पठन को लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा और साथ ही कवि सम्मेलनों का भी आयोजन किया जायेगा : श्री अमित शाह
— BJP (@BJP4India) August 30, 2018
वहीँ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ”17 सितंबर को बीजेपी के कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हैं। इस बार 17 से लेकर 25 सितंबर दीन दयाल उपाध्याय की जयंती तक एक पूरा सप्ताह बीजेपी पूर्व पीएम की याद में सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। काव्यांजलि के बाद ये कार्यांजलि का दी जाएगी।”
ये भी पढ़ें – Election duty से बाहर हों RSS से रिश्ता रखने वाले सरकारी कर्मचारी
उन्होंने कहा कि इस सेवा सप्ताह में बीजेपी और सरकार की ओर से सभी जुग्गी झोपड़ियों में मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद उस बस्ती में सफाई का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
भाजपा 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक पूरा सप्ताह अटल जी की स्मृति में 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाकर उनको काव्यांजलि के बाद कार्यांजलि देने का कार्य करेगी। सेवा सप्ताह में देश के 20,000 से ज्यादा स्थानों पर मेडिकल शिविरों और सफाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा : श्री अमित शाह
— BJP (@BJP4India) August 30, 2018
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/04/IMG-20180328w-225x300.jpg)