Breaking News

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

फिरोजबाद। जिला पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। इस कार्यवाही में पुलिस और बदमाशों की बीच हुई फायरिंग में 1 बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

दरसल पूरा प्रकरण थाना नारखी के बछगाँव के पास का है। जहां पुलिस चेकिंग पॉइंट पर मुस्तेद थी, तभी एक मोटर साईकिल पर दो लोग तेजी से निकले। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया पर बाइक सवार नही रुके। पुलिस ने पीछा करके जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तभी बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोली चलाई इस जिसमें पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया।

उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया है। ट्रामा पहुंचे एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी एक शातिर बदमाश है। उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की 18वीं बैठक संपन्न

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) की अध्यक्षता में भारतीय ...