Breaking News

Renault Triber की 7 सीटर mini MPV का इन भारतीय कारो से रहेगा मुकाबला, जानिये कौन है बेस्ट

Renault Triber 4 trims में उपलब्ध है. इसमें RXE की कीमत Rs 4.95L है. RXl के लिये आपको Rs 5.49 lakhs व RXT के लिए Rs 5.99 lakhs खर्च करने होंगे. सबसे महंगी RXZ trim है जिसके लिए Rs 6.49 lakhs अदा करने होंगे

.

Renault Triber first-in-segment 7 सीटर mini MPV है जिसका भारत में Maruti Suzuki Swift, Grand i10 Nios व Ford Figo से मुकाबला रहेगा. ये Renault Nissan modular CMF-A प्लेटफार्म पर पोजीशन की गई है. इसकी मोड्यूलर थर्ड रो का नाम EasyFix है जिसके बारे में ये दावा किया गया है कि इसके केबिन लेआउट को 100 तरीकों से configure किया जा सकता है. Renault को Triber से बड़ी-बड़ी उम्मीदें है और ये B-segment का शाहकार है. सारा फोकस इस बात पर था कि 4-metre car में ज्यादा स्पेस भी रहे और किफायती भी हो. इसी के मद्देनजर कंपनी नये प्लेटफार्म पर काम कर रही है.

डाइमेंशन की बात करें तो new Triber की लेंथ 3,990mm, विड्थ 1,730mm व हाईट 1,643mm है. इसका वीलबेस 2,636mm लंबा, बूट स्पेस 625 liters, ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm व फ्यूल टैंक की क्षमता 40 liter है. सितंबर से कंपनी रुरल मार्केट में ग्रोथ के लक्ष्य को पूरा करने के प्रति समर्पित रहेगी.

Renault Triber में आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप से लेकर LED fog lamps, LED DRLs, 5 spoke ड्यूल टोन एलाय वील्स, Roof rails, body cladding व skid plates जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे.

केबिन स्पेशियस होने के साथ ही Android Auto व Apple CarPlay से लैस 8″ touchscreen Media Nav Evolution इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम से लैस है. इसके इंटीरियर में आपको डिजिटल LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, refrigerated lower glove compartment काफी उम्दा लगेंगे.

सेफ्टी फीचर्स में आपको स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स कैमरा जैसे आलीशान फीचर्स मिलेंगे. पर Renault Triber में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैसिव एंट्री व स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स की कमी खलेगी.

इसका 1.0 liter, 3 cylinder पेट्रोल इंजन 72 PS power at 6,250 rpm व 96 Nm torque at 3,500 rpm ऑफर करता है. ये 5 speed मेन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. बाद में कंपनी AMT unit भी पेश करेगी. इसका इंजन शक्तिशाली होने के साथ ही किफायती भी है.

कुछ ही महीनों में आप टर्बो पेट्रोल इंजन से भी रूबरू हो जायेंगे. डीजल इंजन की जल्द विदाई का इरादा भी दिख रहा है. देशभर की 350 डीलरशिप से आप Renault Triber ले सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...