Breaking News

हिट हो गई अक्षय की Kesari

साल 2018 में आर बाल्की की पैड मैन, रीमा कागती की गोल्ड और शंकर की 2.0 के साथ एक के बाद एक हिट देने वाले अक्षय कुमार इस साल होली पर ’केसरी’ Kesari के साथ लौटे। फिल्म की बम्पर ओपनिंग हुई और उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर अभी इसकी रफ्तार कम नहीं होने वाली है।

Kesari ने पहले दिन

केसरी Kesari ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए कमाए, जिससे यह साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनी। फिल्म ने समीक्षकों और दर्शकों दोनों का दिल जीता। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 16.70 करोड़ की कमाई की है। इस तरह ’केसरी’ ने दो दिनों में 37.76 करोड़ की कमाई कर डाली है।

केसरी दुनिया भर में 4,200 स्क्रीनों पर दिखाई जा रही है। भारत में 3,600 स्क्रीन्स पर चल रही है। अक्षय की फिल्म ’केसरी’ बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है। केसरी उन 21 सिख जवानों पर आधारित है, जिन्होंने 12 सिंतबर 1891 में अपनी वीरता और जाबांजी से 10,000 अफगानियों से लड़ाई कर सारागढ़ी को बचाया था। फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस पीरियड ड्रामा में अक्षय के साथ दिख रही हैं परिणीति चोपड़ा, जो कि उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

बैटल ऑफ सारागढ़ी यानि सारागढ़ी का युध्द 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफगानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवालदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया ।

इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है। जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना ने उस जगह पर फिर कब्ज़ा कर लिया था। सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारागढ़ी दिवस मनाते हैं स केसरी, सारागढ़ी के युद्ध की कहानी है। फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने उस समय की इंडो-ब्रिटिश आर्मी का नेतृत्व किया था।

 

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...