Breaking News

अयोध्या में रामनवमी पर रहेगा यातायात डायवर्जन

Ayodhya, (Jai Prakash Singh)। राम नगरी में राम नवमी मेले (Ram Navami fair in Ram Nagari) को लेकर 58 घंटे लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow-Ayodhya-Gorakhpur National Highway) पर रूट डायवर्जन (Route Diversion) लागू रहेगा। अयोध्या यातायात पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर दो बजे से सोमवार रात 12 बजे तक हाईवे पर मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि अयोध्या की ओर नहीं आएंगे। यह डायवर्जन आवश्यक सेवाओं (Essential Services) वाले वाहनों पर लागू नहीं होगा।

इस तरह रहेगा डायवर्जन
– गोरखपुर से आने वाले वाहनों को कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।
– गोरखपुर, संत कबीर नगर से आने वाले वाहनों को बस्ती से कलवारी, टांडा, अकबरपुर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा। इसी तरह गोरखपुर, संतकबीरनगर, बांसी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुए सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर डायवर्ट होंगे।

कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। इसी तरह लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज से मोहनलालगंज, गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर गोरखपुर के लिए डायवर्ट किया जायेगा।

-सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्ट किया जायेगा। इसी तरह बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा।

सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को कूड़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जायेगा। इसी तरह रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गंतव्य के लिए डायवर्ट किया जायेगा। इसी तरह लखनऊ, बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गंतव्य के लिए डायवर्जन किया जायेगा।

इसी तरह आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गंतव्य के लिए डायवर्जन किया जायेगा। बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया (रामसनेही घाट) से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जायेगा। बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। गोंडा नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मंडी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री निकिता रावल अपने वायरल वीडियो में ‘लव ओन’ के महत्व के बारे में करती हैं बात

Entertainment Desk। बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता रावल (Actress Nikita Rawal) हमेशा अपने सनसनीखेज और शानदार फैशन ...