Breaking News

KMCLU को रोवर्स रेंजर्स के 31वें प्रादेशिक समागम में मिला तृतीय पुरस्कार

लखनऊ। प्रदेश स्तर पर रोवर्स रेंजर्स (Rovers Rangers) की तीन दिनों तक चलने वाली 31वें प्रादेशिक समागम (Regional Conference) प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जूभैय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज (Pro Rajendra Singh ‘Rajjubhaiya’ University Prayagraj) में संपन्न हुआ। इस समागम में उत्तर प्रदेश के कुल 9 विश्वविद्यालय से 36 टीमों ने हिस्सा लिया। समागम में खेल, स्वास्थ और सामाजिक सेवा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इन प्रतियोगिताओं में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की रोवर्स रेंजर्स टीम ने पहली बार पूरे गर्म जोशी से प्रतिभाग किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर ₹5000 की धनराशि हासिल की जिससे विश्वविद्यालय परिवार आह्लादित है।

विजयी टीम को शुभकामनाएं देते हुए माननीय कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने कहा कि खेल और अन्य शारीरिक गतिविधियां हमें सशक्त राष्ट्र के निर्माण करने में सहायता प्रदान करती हैं। रोवर्स प्रभारी डॉ सिद्धार्थ सुदीप रेंजर्स प्रभारी डॉ जहांआरा ज़ैदी व रोवर्स रेंजर्स समन्वयक डॉ शरिक ने इस मौक़े पर रोवर्स रेंजर्स टीम को बधाई दी।

About reporter

Check Also

बीकेटी में आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह

बीकेटी/लखनऊ। बख़्शी का तालाब (BKT) के रामलीला मैदान (Ramlila Ground) में पहला ईद मिलन समारोह ...