Breaking News

डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने का रामबाण उपाय जानिए यहाँ

डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. इसके अलावा कम सोने, हार्मोन्स में परिवर्तन होने, अव्यवस्थित लाइफस्टाल होने या फिर हेरेडेट्री होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं.

 

1. डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है। इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है। टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है।

2. आलू डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने का रामबाण उपाय है। कच्चे आलू का जूस निकाल लीजिए। थोड़ी सी रुई को आलू के जूस में भिगोकर आंखों पर रखिए। ध्यान रहे कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है। एक हफ्ते के अंदर आपको असर दिखने लगेगा।

3. नारियल के तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाएं।अब हल्की उँगलियों से तेल को दबाएं जिससे वो त्वचा में अवशोषित हो सके। फिर धीरे धीरे कुछ मिनट तक मसाज करें। रातभर के लिए उसे ऐसे ही लगा हुआ रहने दें।

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...