बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने कैंसर सर्वाइवर डे के मौके पर अपनी कैंसर की लड़ाई को लेकर एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. सोनाली बेंद्रे ने साल 2018 में खुलासा किया थी कि उन्हें “हाई-ग्रेड कैंसर” का पता चला है. इसके बाद उनका न्यूयॉर्क में लगभग पांच महीने तक ट्रीटमेंट चला.
तन्हा रातभर रोने के बाद भी सुबह बच्चों की ख़ातिर वे उनके सामने मुस्कुराते हुए आतीं. उन्होंने अपने दर्द को अपने तक ही रखा. उनके अनुसार, यदि समय रहते वे डॉक्टर के पास चली जातीं, तो शायद और जल्दी कैंसर से रिकवर कर लेतीं. वे ख़ुद को ख़ुशनसीब समझती हैं कि उनके ब्रेस्ट कैंसर का इनिशियल स्टेज पर पता चल गया और समय पर ट्रीटमेंट हुआ.
सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इलाज से पहले और बाद की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें यह सच लगता है कि उनके जीवन का कठिन समय बीत चुका है.
ताहिरा का पहले यह मानना था कि शारीरिक स्वास्थ्य ही सेहतमंद ज़िंदगी के लिए काफ़ी है, पर बाद में उन्हें यह एहसास हुआ कि कैंसर जैसी बीमारी में मानसिक और भावनात्मक चीज़ें भी बहुत मायने रखती हैं.