Breaking News

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों के जोन में बदलाव, जानें- कौन सा थाना अब किस जोन में

लखनऊ:  लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों के जोन में बदलाव किए गए हैं। शहर में पांच जोन के कुछ सर्किल में भी फेरबदल किया गया है। थानों के पुनर्गठन का प्रस्ताव पुलिस ने डीजीपी मुख्यालय भेजा था। वहां से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को इसको लागू कर दिया गया।

ऐसा इसलिए किया गए है कि क्योंकि पहले कुछ थानों के जोन व सर्किल भौगोलिक रूप से दूसरे जोन में आते थे, इससे लोगों को दिक्कत होती थी। आईए जानते हैं कि अब कौन से थाने किसी जोन में पड़ेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर में सफाई व्यवस्थाका किया औचक निरीक्षण

मोहल्लो में मिली गंदगी एवं चोक नालियों पर जताई नाराजगी, संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार ...