- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, March 27, 2022
लखनऊ। मूक बधिर महिला कल्याण फाउंडेशन यूपी के सहयोग से लखनऊ फाउंडेशन ऑफ डेफ वीमेन्स वेलफेयर फाउंडेशन ने डॉ मधुप रस्तोगी की ओर से कैंसर की रोकथाम और देखभाल पर एक कार्यक्रम का आयोजन हलवासिया कोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाते हुए किया गया।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्वेता, विशिष्ट अतिथि राधा करकारिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, मिनी गोपाल महासचिव डीडब्ल्यूडब्ल्यूएफ एवं समन्वयक राखी शुक्ला उपस्थित थीं। लखनऊ फाउंडेशन ऑफ डेफ वीमेन्स वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष माधुरी हलवासिया ने बताया कि मूक बघिर महिलाओं के कल्याण के लिए हमारी संस्था कई तरह के आयोजन करती रहती है, जिसमें स्वास्थ्य और रोजगारपरक शिविर शामिल है।
हम सभी इन महिलाओं के उत्थान की दिशा में कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम में देश भर से श्रवण बाधित महिलाओं ने भाग लिया। डेफ की स्वास्थ्य की दिशा में अगला कदम विशेष आवश्यकता वाली महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन करना है।