सभी जानते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बिना पूछे डीआरएस का फैसला नहीं करते थे. यदि धोनी विराट कोहली को मन कर देते थे तो विराट डीआरएस नहीं लेते थे. वहीँ अब जब धोनी अपने आपको भारतीय टीम में खेलने के लिए अनउपलब्ध बता रहे हैं, तो विराट कोहली अपने डीआरएस का फैसला लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के कहने पर कर रहे हैं.
विराट कोहली चहल से पूछकर करते हैं डीआरएस का फैसला!
दरअसल न्यूजीलैंड पारी के दौरान तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर की एक गेंद सीधे जाकर मार्टिन गुप्टिल के पैड पर लगी. जिसके बाद शार्दुल ठाकुर ने मैदान में खड़े अंपायर से जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने उनकी इस अपील को नकार दिया. इसके बाद शार्दुल ने विराट कोहली से डीआरएस लेने की बात कही.
जिसके बाद विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल से इस बारे में पूछा और चहल ने डीआरएस लेने से इनकार कर दिया. चहल के इनकार करने के बाद विराट कोहली ने डीआरएस नहीं लिया. चहल का यह फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि गेंद गुप्टिल के पैड में लगने से पहले उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गयी थी. चहल के इस फैसले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.