वैसे तो हर रिकॉर्ड बनते ही हैं तोड़ने के लिए।कुछ ऐसा ही क्रिकेट जगत में इन दिनों चल रहा है।नित नये टूटते रिकॉर्डों में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम इन दिनों चर्चा में है।हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट मैच में हराने वाले कोहली की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होनी वाली सीरीज पर हैं।अगर वह ऑस्ट्रेलिया के साथ भी अपनी विस्फोटक पारी का क्रम जारी रखते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन बन जांएगे।
टेस्ट रैंकिंग:
विराट कोहली ने अभी हाल ही में हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को 208 रन से हराया। 19 टेस्ट मैचों में जीत के साथ ही टीम इंडिया अहिखर पर है।अब सबकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं।अगर इसमें भी विराट का बल्ला चला तो वह सचिन तेंदुलकर का और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।टेस्ट रैंकिंग में उक्त दोनों ही क्रिकेटर ऊंचे पायदान पर हैं।
विराट पर नजर:
टेस्ट रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर को 898 प्वांइट्स 898 मिले हैं,वहीं किक्रेटर सुनील गावस्कर को टेस्ट रैंकिंग में 900 से ज्यादा अंक मिले हैं।गावस्कर ने 1979 में 916 अंक हासिल किए थे।कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड के काफी करीब पंहुच चुके हैं।आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं,इन्हे 937 अंक मिले हैं।भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं, विराट को अभी तक 895 अंक मिले हैं।अगर वो ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करते हैं,तो वह उक्त सभी रिकॉर्डों को तोड़ देंगे।