मुंबई. सुनहले पर्दे की कहानी सुनने में तो बहुत खूबशूरत लगती लेकिन हकीकत इससे विपरीत है.बॉलीवुड में कब किसका जादू चल जाए और ना जाने कब कौन पर्दे के बहार हो जाए.शायद यही वजह है कि लंबे समय तक काम करने के बाद भी अचानक कई चेहरे डेब्यू करने के बाद पर्दे से गायब हो जाते है.वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन अचानक फ़िल्मी दुनिया से गायब हो जाने के पीछे कई राज होते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस की अनसुनी कहानियों से रूबरू करायेंगे
वाणी कपूर:
इन्होंने वर्ष 2013 में फिल्म शुद्ध देशी रोमांस से बॉलीवुड में डेब्यू किया।इसके बाद यह लंबे समय तक पर्दे से बाहर रहीं। वर्ष 2016 में वाणी ने फिल्म बेफिक्रे में रणबीर कपूर के साथ दोबारा वापसी की।
भूमि पेडनेकर:
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने वर्ष 2015 में फिल्म दम लगाके हइशा से डेब्यू किया था,लेकिन तब से लेकर आज तक भूमि के चाहने वाले उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
कियारा आडवाणी:
फिल्म फगली से डेब्यू करने वाली कियारा आडवाणी इस फिल्म के साथ ही गायब हो गयी। वर्ष 2014 के बाद उन्होंने वर्ष 2016 में “एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” से पर्दे पर वापसी किया।
डायना पेंटी:
फिल्म कॉकटेल से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाली डायना पेंटी ने 2012 में डेब्यू किया। इसके बाद इन्होंने 2016 में हैप्पी भाग जाएगी में काम किया।