Breaking News

दो दिवसीय किसान मेले का शुभारम्भ

रायबरेली। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत दो दिवसीय किसान मेले का शुभारम्भ फिरोजगांधी डिग्री कालेज के आडिटोरियम में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, विधायक राम नरेश रावत  द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

किसान मेले से सीख, आधुनिक तरीके से कृषि करें

मेले में जिलाधिकारी ने कहा कि किसान कृषि मेला एवं गोष्ठी की सफलता के लिए उद्यान विभाग, कृषि विभाग तथा प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों व आधुनिक तरीके से कृषि कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर किसान विकास समृद्धि में आगे आए।

किसानों के विकास, उत्थान तथा उन्नयन के प्रति देश व प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। जनपद में उन्नतिशील बीज व खाद, कृषि रसायन की कोई कमी नही है। किसान जैविक खादों पर अधिक ध्यान दे। इसके अलावा जनपद में विद्युत की व्यवस्था ठीक है, जो खराब ट्रान्सफार्मर है उसको विद्युत विभाग तत्काल ठीक करायें जाने के भी निर्देश दे दिये गये है।

ये भी पढ़ें – रिटायर्ड फौजी को कार ने रौंदा, मौके पर मौत

विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि किसान मेलें से निशुल्क वितरण किये जा रहे आम, अमरूद आदि के पौधे ले कर जाये और अपने घरो, खेतों में वृक्षारोपण कर जनपद को हरा-भरा करने में आगे आये।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...