Breaking News

विकासखंड लहरपुर में सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर फैला भ्रष्टाचार

लहरपुर-सीतापुर ।सरकार लाख प्रयास करें कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ गांव तथा गरीबों तक पहुंचे किंतु भ्रष्ट नौकरशाही के चलते यह कितना सफल हो रहा है यह आकर कोई विकासखंड लहरपुर के ग्राम सभा सुल्तानपुर शाहपुर में देखें भ्रष्टाचार का आलम यह है कि आवास बने ही नहीं और धन प्रधान पंचायत मित्र व ग्राम विकास अधिकारी ने बंदरबांट कर लिया ।

उप जिलाधिकारी से शिकायत की :-

जानकारी के अनुसार चंद्रिका पुत्र लालजी निवासी सुल्तानपुर ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की है कि वर्ष 20017 में इंदिरा आवास मिला था प्रधान वाह ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर 35 हजार रुपए तो लाभार्थी को दिए किंतु दूसरी किस्त 35 हजार रुपए आपस में बंदर बांट कर ली लाभार्थी का आवास आज भी बिना छत के पड़ा हुआ है यही नहीं सुंदर पुत्र में को का पुराना कमरा दिखाकर आवास का 40 हजार रुपया बंदर बांट कर लिया इस्तियाक पुत्र सुलेमान अब्दुल महमूद पुत्र इदरीश लियाकत अली आज का तो बिना आवास बनने ही धन का बंदरबांट कर लिया गया रमजान पुत्र करमली, सायरा पत्नी मुबारक, मुन्ना पुत्र इदरीश, लाल मोहम्मद पुत्र पीर मोहम्मद जमीला पत्नी हुसैन, इदरीस पुत्र बकरी दी, गुलशन पुत्री ठुल्लू आदि लाभार्थियों के तो पहले से पक्के मकान बने थे किंतु अधिकारियों द्वारा पैसे लेकर इनको आवास योजना का लाभ दिया गया ग्रामीणों का तो यहां तक कहना है कि तमाम खड़ंजे व नाली निर्माण आदि के नाम पर सरकारी धन तो निकाल लिया गया किंतु जमीनी हकीकत में काम कुछ भी नहीं हुआ ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान पति द्वारा सरकारी योजनाओं से प्राप्त बेशुमार धन नर्तकियों पर लुटाया जा रहा है अकेले अगस्त से सितंबर तक प्रधान पति राजू द्वारा चार से पांच लाख रुपया नर्तकियों पर न्योछावर कर दिया गया है शिकायत कर्ताओं का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पंचायत मित्र के जरिए 10 से 20 हजार रुपए प्रति आवास लिए गए जो आवास बनाए नहीं गए उनमें यह राशि फिफ्टी फिफ्टी की तर्ज पर बंदर बांट कर ली गई कई लाभार्थियों के तो पक्के मकान पहले से ही बने हुए हैं किंतु योजना का लाभ उन्हें भी दिया गया और पहले से बने कमरे का फोटो लगाकर आवास का पैसा बंदर बांट कर लिया गया इस आशय से संबंधित तमाम शिकायते खंड विकास अधिकारी ,उप जिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी से की गई किंतु बिना मौके की जांच किए निस्तारण प्रधान के पक्ष में कर दिया गया यही नहीं दबंग प्रधान पति द्वारा कई शिकायत कर्ताओं को किसी मामले में फंसाने की धमकी भी दी जा रही हैं।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी लहरपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है जांच कराकर यदि मामला सही पाया गया तो दोषी के विरुद्ध थ्प्त् दर्ज कराई जाएगी।
रिपोर्ट:एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...