Breaking News

‘नैक-संशोधित मूल्यांकन पद्धति’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के पंजीकरण का आखिरी मौका

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा दिनांक 13-14 मार्च, 2023 को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से नैक-संशोधित मूल्यांकन पद्धति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला की संयोजिका डॉ तनु डंग, सहायक आचार्या, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नैक प्रत्यायन की तैयारी कर रहे देश – प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के समक्ष आ रही चुनौतियों का समाधान करना है।

कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने सीतापुर में विभिन्न केंद्रों पर चल रही सेमेस्टर परीक्षा का निरीक्षण किया

कार्यशाला में नैक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सीनियर कम्यूनिकेशन ऑफ़िसर नैक, डॉ वहीदुल हसन एवं असिस्टेंट एडवाइज़र नैक, डॉ नीलेश पांडे शामिल होंगे। साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रो राजीव मनोहर एवं प्रो गीतांजली मिश्रा, गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से प्रो एके सैनी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से प्रो एमके गुप्ता, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली से प्रो संजय मिश्रा एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रो अजय सिंह मुख्य वक्ता के रूप में कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगें।

नैक-संशोधित मूल्यांकन पद्धति

इन विशेषज्ञों द्वारा नैक के सभी मानकों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी एवं संशोधित दिशानिर्देशों पर प्रतिभागी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। यह कार्यशाला नैक की तैयारी कर रहे सभी विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है।

इस कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है अर्थात प्रतिभागी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड में कार्यशाला में सम्मिलित हो सकेंगे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से 200 से अधिक प्रतिभागी अपना पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण 12 मार्च 2023, दिन रविवार, शाम 5:00 बजे तक https://cutt.ly/UB8qvbm के माध्यम से किया जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...