लखनऊ। VMate का #SunnyKaNewYearCall हर दिन मजबूत होता जा रहा है और इस कैम्पेन को मिली जबरदस्त प्रतिभागिता के बाद, अभी भी नए यूज़र्स सनी लियोनी के साथ डेट पर जाने का मौका पाने के लिए इस कैंपेन से बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। रोचक मीम ,हास्यपद भाव , खूबसूरत स्टाईल आदि खूबियों के साथ वीडियो बनाने की सुविधा ने क्रिएटर्स एवं यूज़र्स का अनुभव अतुलनीय बना दिया है।
शॉर्ट वीडियो ट्रेंडिंग प्लेटफॉर्म VMate ने सनी लियोनी के साथ सहयोग कर भारतीय यूज़र्स को नया साल नए तरीके से मनाने का अवसर दिया और इसके लिए सनी का अनूठा वीडियो स्टिकर बनाया। सनी के फैंस तथा VMate के यूज़र्स को बड़ा सरप्राईज़ देते हुए #SunnyKaNewYearCall कैम्पेन तत्काल वायरल हो गया और आज तक इस पर 55,000 से ज्यादा वीडियो बनाए जा चुके हैं।
इसके अलावा, 15 लाख से ज्यादा सोशल मीडिया यूज़र्स इस कैम्पेन के बारे में बात कर रहे हैं और सर्वोच्च यूट्यूबर्स, जैसे आशीष चंचलानी, आरवीजेसी मीडिया एवं फंचो आदि अपने चैनल पर रचनात्मक वीडियो बनाकर इस ईवेंट के प्रति उत्सुकता बढ़ा रहे हैं तथा ऑनलाईन यूज़र्स के बीच इस कैम्पेन को हिट बना रहे हैं।
VMate की एसोसिएट डायरेक्टर निशा पोखरियाल ने कहा, ‘‘हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस कैम्पेन के वीडियो वायरल हो रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड हो रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने इस कैम्पेन को बहुत सराहा है। हमारी टीम के लिए यह काफी प्रेरणाप्रद है कि हम अपने यूज़र्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कैम्पेन प्रस्तुत कर रहे हैं।’’
इनोवेटिव इंटरैक्टिव वीडियो स्टिकर के साथ VMate ने अपेक्षाएं बढ़ा दी हैं। इसने वीडियो मेकिंग एवं एडिटिंग की उन्नत तकनीक को सभी के लिए आसान बना दिया। यूज़र जब सनी लियोनी का कॉल स्टिकर चुनता है, तो उसे ऐसा प्रतीत होता है कि सनी लियोनी उसे वीडियो कॉल कर रही हैं । यह स्टिकर पूरी वीडियो स्क्रीन पर आ जाता है और स्मार्टफोन के वीडियो कॉलिंग फीचर की तरह ही दिखता है। ऐसा लगता है कि सनी अपने घर से यूज़र को कॉल कर रही हैं। सनी यूज़र से अपनी असमंजस साझा करती हैं कि नए साल का जश्न मनाने के लिए उनके पास कोई नहीं है। जैसे जैसे कॉल आगे बढ़ती है, यूज़र सनी से पूछ सकता है कि क्या वो उसके साथ जश्न मनाएंगी और वीडियो कॉल पर कुछ डांस मूव्स एक साथ करके वो 2020 के नए साल का स्वागत कर सकते हैं।
कई लोगों ने सनी के साथ अपने वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट्स लिए हैं, ताकि उनके दोस्तों एवं नेटवर्क के बीच उत्सुकता बढ़ सके। वास्तव में कुछ यूज़र्स ने स्टिकर का रचनात्मक उपयोग किया है एवं वो वीडियो स्टिकर के फॉर्मेट से आगे बढ़ गए हैं तथा इसे और ज्यादा रोचक व मनोरंजक बना दिया है।