Breaking News

पीवी सिंधू को पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में दूसरे दौर में पराजय का करना पड़ा सामना

विश्व चैंपियन पीवी सिंधू मंगलवार से यहां प्रारम्भ हो रहे 7,50,000 डालर इनामी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में जब अपने अभियान की आरंभ करेंगी तो उनकी नजरें फार्म हासिल करने पर टिकी होंगी. अगस्त में अपना पहला दुनिया चैंपियनशिप खिताब जीतने के बाद से सिंधू बेकार फार्म से जूझ रही हैं  इस दौरान वह तीन टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहीं. सिंधू पिछले महीने चाइना ओपन के दूसरे जबकि कोरिया ओपन के पहले दौर में पराजय गई जबकि पिछले सप्ताह उन्हें डेनमार्क ओपन में भी दूसरे दौर में पराजय का सामना करना पड़ा.

ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू की मूवमेंट पिछले तीन टूर्नामेंट में कुछ धीमी नजर आई जिससे उनकी फार्म में गिरावट आई. पांचवीं वरीय  2017 में सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाली सिंधू को पहले दौर में कनाडा की संसार की नौवें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली का सामना करना है जिन्होंने इससे पहले दो बार भारतीय खिलाड़ी को हराया है. संसार की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू अगर शुरुआती दौर के मुकाबले जीत लेती हैं तो उन्हें क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से भिड़ना पड़ सकता है.

दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल भी फिटनेस को लेकर जूझ रही हैं  पिछले तीन टूर्नामेंट में पहले दौर में ही बाहर हो गईं. साल 2010 की उप विजेता 29 वर्ष की साइना पहले दौर में हांगकांग की च्युंग एनगान यी से भिड़ेंगी. पुरुष एकल में 2017 के चैंपियन किदांबी श्रीकांत की राह सरल नहीं होगी. संसार के नौवें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपे के दूसरे वरीय चाउ टिएन चेन के विरूद्ध उतरना है.

इंडिया ओपन  कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को पहले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस का सामना करना है. पिछले वर्ष दिसंबर में दुनिया टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे समीर वर्मा को पहले दौर में जापान के केंता निशिमोतो के विरूद्ध खेलना है.
संसार के 12वें नंबर के खिलाड़ी  दुनिया चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत एक बार फिर पहले दौर में चाइना के महान खिलाड़ी लिन डैन से भिड़ेंगे. प्रणीत ने पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में चाइना के दो बार के इस पूर्व ओलंपिक चैंपियन को हराया था.

महिला युगल में अश्विन पोनप्पा  एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में ली सो ही  शिन स्युंग चान की कोरिया की पांचवीं वरीय जोड़ी से भिड़ना है. पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी  चिराग शेट्टी पहले दौर में येले मास  रोबिन टेबलिंग की नीदरलैंड की जोड़ी के विरूद्ध खेलेंगे. मनु अत्री  बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी  सात्विक तथा अश्विनी की मिश्रित युगल जोड़ी भी चुनौती पेश करेगी.

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...