शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोला कि रोहित शर्मा नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के एक सीरीज में 774 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का दम रखते हैं। रोहित शर्मा एक सीरीज में 1000 से ज्यादा रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। शोएब अख्तर ने कहा, ‘रोहित शर्मा अब पिछले पांच वर्षों की भरपाई करना चाहते हैं। अगर रोहित शर्मा इतने समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहते तो वो सरलता से 8 से 9 हजार टेस्ट रन बना सकते थे। रोहित शर्मा बड़ी सरलता से एक टेस्ट सीरीज में 1000 से ज्यादा रन ठोक स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ‘
खुद से बदला ले रहे हैं रोहित शर्मा
शोएब अख्तर यहीं नहीं रुके, उन्होंने बोला कि टीम इंडिया का ये धाकड़ बल्लेबाज अब खुद से ही बदला ले रहा है। शोएब अख्तर ने कहा, ‘ रोहित को अब पता चल रहा है कि उनकी काबिलियत क्या है। रोहित वनडे फॉर्मेट की तरह बैटिंग कर रहे हैं। वो बड़े-बड़े छक्के मार रहे हैं व लगातार रन बना रहे हैं। रोहित अब अपने आप से बदला ले रहे हैं। ‘
रोहित शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन
बता दें रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 4 पारियों में 529 रन ठोके हैं। उनका औसत 132.25 है। साथ ही उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 62 चौके लगाए हैं। वहीं उनके बल्ले से कुल 19 छक्के निकले हैं। इस टेस्ट सीरीज में दूसरा कोई बल्लेबाज 10 छक्के भी नहीं लगा सका है।
ब्रैडमैन से आगे रोहित शर्मा
बता दें रोहित शर्मा का अब घर में टेस्ट औसत 99.84 हो गया है जो कि सर डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा है। रोहित शर्मा ने घरेलू सीरीज में अबतक 18 पारियों में 1298 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक व 5 अर्धशतक शामिल हैं।