Breaking News

Women’s Health शिविर का शुभारंभ

चाचौड़ा। ब्लॉक अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाचौड़ा में विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा Women’s Health महिला स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया शुभारंभ के समय श्री सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण कर एवं फीता काटकर महिला स्वास्थ शिविर का शुभारंभ किया साथ ही मच्छरदानी का भी बितरण किया।

Women’s Health शिविर में

Women’s Health शिविर में 231 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें एनेमिक पाई गई महिलाओं को निःशुक्ल आयरन सुक्रोज दिया गया ,शिविर के दौरान बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन एवम अन्य जांच भी मौके पर की गई शिविर में उपस्थित महिलाओं को निःशुल्क दवाओं के साथ फल वितरण किये गए,कार्यक्रम के दौरान बी एम ओ डॉ टिंकू वर्मा द्वारा शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर एक माह से अधिक चलेगा जिसमे गांव गांव जाकर महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। तदोपरांत खंड स्तरीय एवम जिला स्तरीय शिविर में महिलाओं के रोगों का निदान किया जायेगा।शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज लोधी,कैलाश चौकसे,नारायण सिंह भील सहित अन्य जनप्रतिनिधियो के साथ सी डी पी ओ श्रवण कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-नेपाल के बीच 10 नए प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू

काठमांडू। भारत सरकार (Government of India) ने अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति (Neighbourhood First’ policy) के ...