Breaking News

सीएम योगी पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में हिस्सा न पर हमलावार सीएम योगी पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पलटवार किया है। बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि भाजपा जो भी सत्र बुलाती है, समय से पहले वह खुद ही सदन से भाग जाती है। जो प्रश्नकाल होता है, उसे कोई नहीं बदल सकता। चर्चा के दौरान सीएम योगी विषय से हटकर बात करते हैं। मुख्यमंत्री ने जो भाषण दिया वह विषय से हटकर था। जब मैने यह सवाल उठाया तो बोरिया बिस्तर लेकर भाग गए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिलाओं के साथ अपराध में भारत पांचवें स्थान पर और यूपी में पहले स्थान पर है। महंगाई रोज बढ़ रही है, पेट्रोल डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं। जनता से टैक्स तो वसूला जा रहा है लेकिन उसे सहूलियत कोई नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार प्रदेश की जनता से जजिया कर वसूल रही है।

राम गोविंद चैधरी ने कहा कि एक तरफ भाजपा गांधी जी की बात करती है और दूसरी तरफ धर्म निरपेक्षता का गला घोटती है। कहा कि जिसने गांधी जी की हत्या की, वह जीवन भर आरएसएस में बना रहा। इसीलिए सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगाया था। नागरिकता कानून को निशाना बनाते हुए सपा नेता ने कहा, संविधान कहता है कि धर्म के आधार पर विभाजन नहीं किया जा सकता। लेकिन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा सरकार ऐसा ही कानून लेकर आई है। नागरिकता कानून के विरोध में सपा का आंदोलन शांतिपूर्ण था। प्रदेश में जो भी दंगा हुआ, वह सब भाजपा के लोगों की साजिश है। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चैधरी ने कहा कि जिसने भी विरोध किया या अपनी आवाज उठाई, उसकी बात नहीं सुनी गयी बल्कि उसे लाठी से पीटा गया और जेल भेज दिया गया। मुख्यमंत्री कहते हैं कि बदला लेंगे, डीजीपी कहते हैं कि आंदोलन को कुचल देंगे।

About Samar Saleel

Check Also

उन्नाव में डिंपल यादव का रोड शो…जनसभा में सरकार को घेरा, कहा- पेपर लीक कहीं न कहीं सोची समझी साजिश

उन्नाव:  समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव ने ...