Breaking News

प्रेमिका के घरवालों ने उसके प्रेमी को आग उतारा मौत के घाट व फिर…

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से क्राइम का जो मुद्दा सामने आया है वह आपको दंग कर देगा। इस मुद्दे में प्रेमी के घरवालों के जरिए कथित तौर पर जलाई गई युवती की अस्पताल में बीते रविवार देर शाम को मृत्यु हो गई है। इस मुद्दे में मिली समाचार के मुताबिक रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने कहा, ”जिले के अभनपुर थाना इलाके के भीतर आने वाले कोलहा ग्राम में इस माह की 18 तारीख को 20 वर्ष की युवती को उसके प्रेमी के घरवालों ने आग लगाकरमौत के घाट उतारने की प्रयास की थी। ” वहीं आगे उन्होंने बताया कि, ”अस्पताल में पिछले रविवार देर शाम युवती मर गई है। ”

आगे अधिकारियों का बोलना है कि, ‘गांव के निवासी लल्लू सतनामी व युवती के मध्य प्रेम संबंध थे। 18 दिसंबर को लल्लू के कहने पर युवती उसके घर पहुंची थी। किन्तु लल्लू घर पर नहीं था। उसके घरवालों का युवती से मतभेद हुआ और उन्होंने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे वो बहुत ज्यादा बुरी तरह झुलस गई। ‘ इसी के साथ उन्होंने बोला कि, ”वारदात के पश्चात युवती उसे अस्पताल पहुंचाया गया व बाद में उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। ”

वहीं इस मुद्दे में पुलिस अधिकारियों का बोलना है कि, ”युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने लल्लू के बाप जलाल सतनामी, उसकी माता दुकलहा बाई, लल्लू की भाभी नैनी बाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। ” वहीं आगे उन्होंने बोला कि पुलिस ने महिला आरोपियों को पिछले रविवार शाम अरैस्ट कर लिया गया है, व बाप अभी भागा हुआ है।

 

About News Room lko

Check Also

रेलवे पैंशनर्स एसोसिएशन लखनऊ मंडल की मासिक बैठक संपन्न

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। रेलवे पैंशनर्स एसोसिएशन (Railway Pensioners Association) लखनऊ मंडल (Lucknow Division) की ...