लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से Scooty riders स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत महिला के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
टक्कर से Scooty riders
जानकारी के मुताबिक, घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड की है। यहां सोमवार देर रात करीब 10ः30 बजे फैजुल्लागंज क्रासिंग के पास ट्रक (UP 32 DJ 6120) की टक्कर से Scooty riders स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। जब तक राहगीर दौड़े तब तक ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक, अलीगंज के त्रिवेणी नगर की रहने वाली भारती बचानी (34) हजरतगंज में ब्यूटी पॉर्लर में काम करती थी।वह काम करके घर लौट रही थी कि देर रात अचानक हादसा हो गया और उनकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ था। फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।