लखनऊ। वाणिज्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय में आज स्वर्गीय प्रो. आर. के. त्रिपाठी की स्मृति में “प्रो. आरके त्रिपाठी मेमोरियल स्पेशल लेक्चर सीरीज” के अंतर्गत तृतीय लेक्चर का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
यह लेक्चर प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर ए.के. शर्मा, प्रोफेसर समाजशास्त्र, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, द्वारा “Preparing for Life” शीर्षक पर दिया गया। इस लेक्चर के माध्यम से विभाग के सदस्यों और छात्रों सहित समस्त श्रोतागण ने जीवन के महत्वपूर्ण तथ्यों एवं समाज के प्रति अपने योगदान की महत्ता को समझा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ गीतिका टंडन कपूर, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं डॉ श्रुतिकीर्ति कौशल, कार्यक्रम को- कोऑर्डिनेटर द्वारा किया गया। जिसमें विभाग के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षकगण ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।