Breaking News

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, महिलाओं को दी गई कानून और अधिकारों की जानकारी

जिला जज ने वरिष्ठ पीएलवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बिधूना/औरैया। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के अध्यक्ष जिला जज संजय कुमार, प्राधिकरण की सचिव स्वाति चंद्रा के निर्देशन में तहसील सभागार में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के अधिकारों, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं अन्य कानूनों की जानकारी दी गई।

तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद दुबे ने समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को न्याय दिलाने में प्राधिकरण और उसके स्वयं सेवकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में देरी होना भी न्याय के साथ अन्याय है। उन्होंने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया। वरिष्ठ पीएलवी एवं ग्रुप लीडर राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर ने विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति जागरूक होगा तो उसका शोषण नहीं हो सकेगा और उसे न्याय सुलभ होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पीएलवी देवेंद्र प्रताप सिंह सेंगर पीएलवी बेद प्रकाश वर्मा ने भी विधिक सेवा दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ महिलाओं के अधिकारों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में जानकारी दी।

👉 भगवान शिव के चरित्र से प्रेरणा लेंगे तो समाज से भेदभाव, छुआछूत और कुरीतियां स्वतः समाप्त हो जायेगी- अनिल दुबे

साक्षरता कार्यक्रम के दौरान कानून की जानकारी एवं न्याय पाने के लिए नालसा द्वारा जारी की गयी हैल्प लाइन 15100 के बारे में जानकारी दी गई और शिविर में मौजूद लोगों को पंपलेट आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से समनीय वादों के निस्तारण के लिए प्रेरित किया गया।

👉 तीन दिन से था लापता, गन्ने के खेत में मिला शव, दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप

इस दौरान कुलदीप सिंह कुशवाह एडवोकेट, विक्रांत सिंह चौहान एडवोकेट, राजेश शर्मा, अशोक चौहान सभासद, अवधेश वर्मा, जीतू चौहान, लल्ला चौहान रामशरण, शिवम, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ पीएलवी को किया गया सम्मानित

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम के दौरान जिला जज संजय कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया में कार्यरत सामुदायिक प्राविधिक स्वयं सेवक राघवेंद्र प्रताप सिंह गौर द्वारा आम लोगों को उत्कृष्ट रूप से विधिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर श्रेष्ठ पराविधिक स्वयंसेवक/अधिकार मित्र के सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो सम्मान दिया गया है वह उसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए लग्न और निष्ठा के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

ऐरवा कटरा ब्लॉक सभागार में भी आयोजित हुआ शिविर

उधर वरिष्ठ पीएलवी एवं ग्रुप लीडर राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर, वरिष्ठ पीएलवी देवेंद्र प्रताप सिंह सेंगर, वाल विकास परियोजना अधिकारी साधना दीक्षित की मौजूदगी में ऐरवा कटरा ब्लाक सभागार में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित कर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर अनीता, शिवकांती, मधू यादव, बीना, शारदा, अंशू देवी, रामलाल, विजय कुमार, सुनील कुमार, कपिल मुनि, अशोक कुमार, राजेश, सत्येन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस बयान में फंसी…कोर्ट ने जारी किया नोटिस

आगरा:  भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्र द्रोह एवं किसानों के ...