Breaking News

तीन दिन से था लापता, गन्ने के खेत में मिला शव, दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में टेकीकुंडा गांव निवासी 10 वर्षीय बच्चा तीन दिन से लापता था। शनिवार दोपहर उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। धारदार हथियार से उसका गला काटा गया। परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

सहारनपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर… पंचकूला हाईवे पर चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या

तीन दिन से था लापता, गन्ने के खेत में मिला शव, दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के टेकीकुंड़ा गांव निवासी मुन्नालाल का पुत्र रोहित (10 वर्ष) छह नवंबर से लापता था। उसके चाचा अनिल कुमार ने कोतवाली में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों ने रोहित का शव बच्चालाल वर्मा के गन्ने के खेत में पड़ा देखा। उन्होंने बच्चे के परिजनों सहित पुलिस को दी।

गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा मय फोर्स पहुंचे। बच्चे के गले को धारदार हथियार से कटा देख परिजनों और ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के युवक पर हत्या का आरोप लगाया। हंगामा करने लगे। सूचना पर सीओ प्रीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक खमरिया विवेक उपाध्याय, ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार भी मय फोर्स पहुंच गए। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Please watch this video also

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की मां मंजो देवी ने तेजनपुरवा गांव निवासी इलियास, उसके पिता इरशाद, झबुलिया और नूरजहां पुत्री इरशाद के विरूद्ध हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज है। एफआईआर में धारा तरमीम कर कार्रवाई की जा रही है। चार आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस बयान में फंसी…कोर्ट ने जारी किया नोटिस

आगरा:  भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्र द्रोह एवं किसानों के ...