Breaking News

PNR Status चेक करना हुआ और भी आसान

अक्सर जब आप कही ट्रेन से बाहर जाने का प्लान कर रहे होते हैं और आपको वेटिंग टिकट मिल जाती है तो बार-बार PNR स्टेटस चेक करना झंझट वाला काम हो जाता है। PNR Status चेक करने के लिए आपको इंडियन रेलवे की वेबसाइट, रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर 139 या फिर आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाकर चेक करना होता है।

व्हाट्सएप से चेक करें PNR Status

यात्रियों को होने वाली इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हाल ही में ट्रैवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) के साथ करार किया है। इस करार का मकसद यात्रियों को उनके पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियों से अपडेट रखना है।

अब व्हाट्सएप से भी पीएनआर स्टेटस पता लगाया जा सकेगा। लेकिन इसके लिए आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन और अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिए। आपके पास ट्रेन का नंबर भी होना चाहिए। आगे जानिए किस तरह व्हाट्सएप पर पीएनआर स्टेट्स और ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक किया जा सकता है।

इस तरह चेक करें पीएनआर स्टेट्स

  • इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ‘Dialer’ एप खोलें।
  • अब मेकमायट्रिप का ऑफिशल व्हाट्सएप नंबर 7349389104 को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड कर लें।
  • अब लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें।
  • यदि आपको पीएनआर स्टेट्स जानना है तो चैट लिस्ट में अपना पीएनआर नंबर एंटर करें।
  • इसके बाद मेक माय ट्रिप की तरफ से आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस या पीएनआर का बुकिंग स्टेटस भेज दिया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...