लखनऊ- राजधानी के निगोहा थाने में तैनात आरक्षी मोहित कुमार ने रामदीन पुत्र स्व रजऊ निवासी ग्राम रानीखेडा थाना मोहनलालगंज लखनऊ को ग्राम शेरपुर लवल से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 10 लीटर शराब मिली है। वहीं नगराम थाने के एसआई विवेक कुमार त्रिपाठी ने गश्त के दौरान एक तस्कर व शराब बनाने का उपकरण पकड़ा है। जिसके पास से 20 लीटर शराब मिली। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम व पता श्यामू पुत्र रामसागर निवासी ग्राम कनेरी थाना नगराम लखनऊ बताया।
Tags liquor seized
Check Also
‘सरदार पटेल की विरासत हड़पना चाहती है भाजपा, उन्होंने ही संघ पर प्रतिबंध लगाया था’, खरगे का आरोप
Ahmedabad। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भाजपा और संघ पर सरदार पटेल की ...