Breaking News

डीएम का आदेश ताक पर रख खोले गए शराब के ठेके

ऊंचाहार/रायबरेली। सूबे में जहां स्नातक व शिक्षक एमएलसी का मतदान 1 दिसंबर को होने को लेकर 29 नवंबर से ही शराब के ठेके बंद करने का आदेश जारी किया गया लेकिन नियमों को ताक पर रखकर शराब के ठेको को खोलकर सरेआम शराब की बिक्री किया जा रहा है।

ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत अलीगंज मोड़ सलोन मार्ग व एनटीपीसी गेट नंबर दो के निकट सलोन मार्ग पर स्थित शराब की दुकानो को सरेआम खोलकर बेंचा जा रहा है जबकि शराब के ठेकों को 29नवंबर से ही बंद करने का आदेश शासन से लेकर चुनाव आयोग व जिले के तेज तर्रार डीएम वैभव श्रीवास्तव तक कर चुके है।लेकिन सभी आदेश महज कागजी कोरम तक है।जिसमे नगर पंचायत ऊंचाहार से लेकर ग्रामीणांचलो तक के ठेको का हाल यही रहा है कि खुले हुए थे।

जिसमे स्नातक व शिक्षक के कुछ दावेदारो के करीबियों के द्वारा सोसल मीडिया मे प्रचार प्रसार करने के साथ साथ सूत्रों की माने तो शराब तक खरीदकर पीने वाले मतदाता को देकर रिझाने मे रविवार के दिन लगे रहे।उधर एसडीएम ने बताया कि यदि शराब के ठेके खुले है तो वह गलत है जांच करने के बाद विधिक कार्यवाही किया जाएगा।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...