Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा मेला पर पुलिस प्रशासन एलर्ट

ऊंचाहार/रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला को लेकर शासन की रोक के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। इस पर्व पर लोगों को घरों पर स्नान करने की सलाह दी गई है। क्षेत्र के गोकना घाट पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। गोकना घाट, पूरे तीर, गोला घाट, बादशाह पुर, बहादुर गंज घाटों को जाने वाले सभी रोड व रास्तों पर बैरिकेडिंग करके लोगों को आने से रोकने की व्यवस्था की गई है। घाट जाने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गंगा स्नान व मेला पर रोक लगा दी गई है। लोग घरों पर त्योहार मनाएं। सभी घाटों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। किसी को भी घाट के आस पास आने व दुकान लगने की इजाजत नहीं है। पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी को घाट तक नहीं जाने दें। अगर कोई नियम को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...