Breaking News

LLC ten -10 समापन समारोह में कैलाश खेर, जावेद अली एवं सुरेश रैना लगाएंगे चार चांद, फाइनल मुकाबला 22 फरवरी को

लखनऊ। राजधानी में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट के महाकुंभ (Tennis Ball Cricket Maha Kumbh) का क्रेज लखनवियों (Lucknowites) के सर चढ़ कर बोल रहा है। चौकों छक्कों की बारिश में हर कोई भीगना चाहता है। इस क्रेज को दोगुना करने के लिए एलएलसीटेन 10 क्रिकेट के महाकुंभ में जल्द ही कैलाश खेर, जावेद अली, सुरेश रैना जैसे सुपर स्टार अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं। 21 फरवरी को सुरेश रैना और जावेद अली तो 22 फरवरी को कैलाश खेर की मौजूदगी से एलएलसीटेन 10 की शाम रौशन होगी।

स्पेन के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, पुरुष टीम का सामना जर्मनी से होगा

केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में गुरुवार से शुरू हुए एलएलसीटेन 10 के महासंग्राम में 12 टीमों के 204 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। एलएलसीटेन 10 के पहले सीजन में 24 मुकाबले होने प्रस्तावित हैं. जोकि 13 से 22 फरवरी के बीच खेले जा रहे हैं।

इस लीग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया था जबकि उनके साथ खास मेहमान के तौर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी मौजूद थे। हरभजन सिंह जोकि चार टीमों के मेंटर भी हैं ने दो दिन लखनऊ में रुककर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई। लीग में अब तक 10 से अधिक मैच खेले जा चुके हैं।

एलएलसीटेन 10 लीग के समापन समारोह में 12 टीमों के सभी खिलाड़ी, कोच और टीम मालिक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. लीग का बड़ा आकर्षण इसमें दी जाने वाली राशि है। जोकि 10 लाख रुपये है। उप विजेता टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे।

फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को लीग में दिए जाएंगे। आकर्षक इनाम खिलाड़ी को निसान मैग्नाइट कार मिलेगी। लीग के टॉप 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक इनाम में मिलेगी। लीग के प्रायोजकों द्वारा विशेष पुरस्कार लीग मैचों के रिजल्ट के बाद श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।

स्पेन के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, पुरुष टीम का सामना जर्मनी से होगा

लीग में अब तक सुहास एल.वाई खेल सचिव यूपी, प्रसार भारती चेयरमैन नवनीत सहगल, डीएम विशाख जी अय्यर, महापौर सुषमा खर्कवाल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह इत्यादि ने पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही साथ उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा दी।

About reporter

Check Also

सभी भाषा के कलाकारों को आर्या डिजिटल ओटीटी देगी मौका- दुर्गेश

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के को-फाउंडर एवं प्रमोटर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने विभिन्न भाषा ...