भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम प्रो लीग के अपने-अपने मुकाबलों में मंगलवार को जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। महिला टीम का सामना जहां स्पेन से होगा, वहीं पुरुष टीम को जर्मनी की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। महिला टीम इस समय दो मैचों में चार अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि दो मैचों में तीन अंक लेकर पुरुष टीम तालिका में आठवें स्थान पर है।
बदरीनाथ में जमीं छह इंच तक ताजी बर्फ, टीम का दौरा हुआ रद्द, मौसम बदलने से कड़ाके की ठंड
जीत की राह पर लौटने उतरेगी महिला टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में मंगलवार को स्पेन के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। पहले मैच में इंग्लैंड को 3-2 से हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में बोनस अंक नहीं बना सकी और निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में 1-2 से हार गई। अब मंगलवार और बुधवार को उसका सामना स्पेन से होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया खासकर पेनल्टी कॉर्नर तब्दीली दर बहुत अच्छी रही। पहले मैच में भारत ने तीन में से दो पेनल्टी कॉर्नर भुनाए। दूसरे मैच में हालांकि भारत उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा सका और उसे मिले तीनों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। भारतीय कप्तान सलीमी टेटे ने कहा, स्पेन कठिन टीम है और हमें पता है कि यह चुनौतीपूर्ण मुकाबला होगा। हम इसके लिए तैयार हैं। हमने इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन की समीक्षा की है और हमें पता है कि कहां सुधार करना है। खासकर पेनल्टी कॉर्नर में। हम अपना डिफेंस मजबूत रखकर गोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।