Breaking News

यूजीसी नेट परीक्षा में एलएलएम के विद्यार्थियों ने परचम लहराया

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के एलएलएम पाठ्यक्रम के अध्ययनरत छात्र अभिषेक कुमार, संदीप कश्यप (2024) ने प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। एलएलएम पाठ्यक्रम के पूर्व छात्र विनीत कुमार (2024) ने भी यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

विधि संकायाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार राय ने बताया कि विद्यार्थियों की सफलता से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ता है और नए विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती हैं। कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के युक्तियुक्त मार्गदर्शन एवं विधि संकायाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार राय के कुशल नेतृत्व में विधि संकाय निरन्तर सफलता के नूतन एवं आदर्श प्रतिमान गढ़ रहा है।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय: छात्र कल्याण के लिए त्वरित प्रतिक्रिया के लिए क्यूआर कोड

हाल ही में एलएलएम पाठ्यक्रम के छात्रों ने न्यायिक सेवा एवं अभियोजन सेवा में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय की यशगाथा में एक नया अध्याय जोड़ा था।

👉सीएम योगी ने अयोध्या में रूफ माउंटेड सोलर बोट परिचालन का किया शुभारंभ

विश्वविद्यालय के अधिकारियों सहित विधि संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ सन्तोष पाण्डेय, डॉ विवेक, डॉ वंदना गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी उक्त छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...