Breaking News

जनपद में पूरी तरह से दिख रहा है लॉकडाउन, सड़को पर पसरा सन्नाटा

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। जो क्षेत्र हॉट-स्पाटस है उनमें विशेष सर्तकता बरती जा रही है जगह-जगह सेनेटाइजेशन व दवा का छिड़काव जिसमें सब्जी मण्डी, नेहरू नगर, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, इन्दिरा नगर, बस्तेपुर, एकता नगर, अमरेशपुरी कालोनी, राना नगर आदि में किया जा रहा है। लॉकडाउन के दुसरे चरण में 10वें दिन रेलवे स्टेशन, घंटाघर, डिग्री कालेज चौराहा, सुपर मार्केट, अस्पताल चौराहा, जेल रोड, पुलिस लाईन चौराहा आदि जगह पर पासधारकों का ही आवागमन देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।

लॉकडाउन के दौरान 2340 वाहनों का चालान, 318 वाहन सीज

कोविड-19 के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में मोहल्ला खालिसाहट को हॉट-स्पाट के रूप में चिन्हित के साथ ही ग्राम थुलेण्डी के पंचायत घर, ग्राम रसूलपुर के प्राथमिक विद्यालय थाना बछरावां, ऊँचाहार के दर्जी मोहल्ला व पीठा पट्टी थाना ऊँचाहार, सलोन के इस्लामिया मदरसा थाना सलोन को भी पूर्ण रूप से हॉट-स्पाट क्षेत्र चिन्हित किया गया है। लॉकडाउन के अन्तर्गत सील कर दिया गया है, जहां पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर पालिका का टीमों द्वारा निरन्तर साफ-सफाई कराई जा रही है।

जनपद में 21 अप्रैल को 33 कोरोना पाजिटिव मरीज व 22 अप्रैल को 08 कोरोना पाजिटिव मरीज कुल 41 की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पाये गये थे, जिन्हें प्रशासन द्वारा कृपालु हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर मुंशीगंज में कोरेटाइन हेतु रखा गया था। उनके उच्च व बेहतर स्वास्थ्य व उपचार हेतु बछरावा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज रैन बछरावा में शिफ्ट कर दिया गया है ।

डीएम-एसपी ने बताया कि हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियामानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने के साथ ही 125 वाहनों का चालान, 31 वाहनों को जब्त करने के  2 पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच व निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत उचित दर विक्रेता, 18 व्यक्तियों के विरूद्ध 17 अभियोग दर्ज कराये गये है। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जनपद में अबतक कुल 115 अभियोग दर्ज किये गये है, 2340 वाहनों का चालान किया गया है, 318 वाहन सीज़ किये गये एवं 3,18,300 शमन शुल्क की वसूली की गई है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...